UP Ganna Rate 2025:गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी गन्ने का रेट घोषित नहीं होने पर किसानों में बेहद गुस्सा देखने को मिला जानिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया कहा
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक गुरुवार को किसान भवन फत्तेपुर में हुई। इसमें किसानों ने पेराई सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी गन्ने का रेट घोषित न होने पर रोष जताया। साथ ही गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित करने की मांग की गई।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि सरकार किसान विरोधी रवैया अपना रही है। आंदोलन के बाद भी एमएसपी पर गारंटी कानून लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि जिंसों के दामों में हो रही वृद्धि को देखते हुए गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया जाए। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी दी गई कि वे किसानों का उत्पीड़न न करें।
बैठक में बताया गया कि किसानों की समस्याओं को लेकर सात जनवरी को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दानवीर सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, राहुल यादव, रामपाल सिंह, सुभाष चीमा, सौवीर सिंह, देशराज सिंह, सौवीर सिंह, मुन्नू गुर्जर, लवेंद्र भाटी मौजूद रहे।